जय जिनेन्द्र
आपको यह जानके हर्ष होगा कि यह २०११ वर्ष अध्यात्म मूर्ति आ.निहाल भाई जी सोगानी का जन्मशताब्दी वर्ष है तथा संपूर्ण भारत वर्ध में यह मनाया जा रहा है | आप यदि विद्वान या प्रबुद्द वर्ग में तो इसे अपने स्तर पर मानाने का प्रयास करे और इस अवसर पर सधर्मी जनों को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से अवगत कराये तथा उनके जीवन परिचय संबंदी सामग्री आप मंगलायतन से माँगा से सकते है |